ग्रामीणों ने पोल्ट्री फॉर्म जाने के रास्ते को बांस लगाकर किया बंद

एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ पोल्ट्री फार्म के संचालक लगा रहे गुहार

फार्म में तीन हजार चूजा और पाँच मुर्गे की दाना ना पहुचने से जान खतरे में

अनूपपुर- जिले के फुनगा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुनगा ग्राम ठूठी में सद्दाम पोल्ट्री फार्म संचालित है कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्राम के निवासियों ग्राम पंचायत के तरफ एनएच 43 नेशनल हाईवे से लगा हुआ गांव को स्थानीय लोगों के द्वारा बांस लगाकर आने जाने के लिए रास्ते को बंद कर दिया गया है

पोल्ट्री फार्म संचालक लगा रहे गुहार-

पोल्ट्री फॉर्म के संचालक सद्दाम मीडिया के सामने लगाते हुए कहा कि हम को किसी भी प्रकार का प्रशासन की तरफ से कोई सूचना नहीं दिया गया और आने जाने वाले रास्ते को ग्रामीणों के द्वारा बंद कर दिया गया 15000 का पोल्ट्री फॉर्म वर्तमान में शासन के दिशा निर्देश अनुसार संचालित है जिसमें वर्तमान के समय में तीन से ऊपर चूजा पाँच से ऊपर मुर्गा तैयार होकर साथ में पड़ा हुआ है रास्ता बंद होने के कारण इनको खाने का थाना हम उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं प्रशासन ने किसी भी प्रकार का सूचना दिए बगैर यह हमारा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया है जिससे फॉर्म पर हजारों की तादाद में बच्चे और मुर्गे की जान खतरे में है।

फर्म मे जनावर मरा तो फैलेगा संक्रमण-

पोल्ट्री पर के संचालक का कहना है कि अगर समय से मुर्गे और चूजे को दाना नहीं पहुंचा तो धीरे धीरे वह जानवर दम तोड़ने लगेंगे जिसके चलते हजारों की संख्या में पोल्ट्री फर्म मुर्गोव चूचे मरने के कारण एक महामारी का रूप ले लेगा जिसकी नैतिक जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन का होगा।

गौरतलब है कि अनूपपुर जिला प्रशासन स्थानी फुनगा पुलिस चौकी के आला अधिकारियों को इसको ध्यान आकर्षित करना अनिवार्य है अन्यथा पोल्ट्री फार्म पर चूजा व मुर्गों के मरने के कारण ग्राम ठूठी मे दूसरा महामारी का रूप ले सकता है वैसे भी जिले में कोविड-19 संक्रमण सभी जगह पर पैर पसार चुका।