एंबुलेंस क्रय करने हेतु विधायक विकास निधि से बिसाहूलाल सिंह ने की राशि स्वीकृत

अनूपपुर - जिला चिकित्सालय के मौजूदा स्थिति को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अपनी विधायक विकास निधि से 22 लाख 91 हजार 761 रुपए की राशि स्वीकृत की है।उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र प्रेषित कर विधायक विकास निधि से राशि स्वीकृत कर वाहन क्रय किए जाने का अनुरोध किया है।ज्ञातव्य हो कि अनूपपुर जिले में काफी दिनों से यह महसूस किया जा रहा था कि एक सर्वसुविधायुक्त एम्बूलेंस वाहन जिला चिकित्सालय में उपलब्ध न होने के कारण जिले के गंभीर मरीजों को शहडोल, जबलपुर, रायपुर, भोपाल एवं नागपुर ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।यहां तक कि कई मरीज रास्ते में ही अपने प्राण त्याग देते हैं।उक्त परेशानी को दृष्टिगत रखते हुये विधायक एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपनी विधायक विकास निधि से मरीजों को लाने-ले जाने हेतु सर्वसुविधायुक्त एम्बूलेंस वाहन प्रदाय करने के लिए विधायक विकास निधि से राशि स्वीकृत करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उक्त सुविधा से अनूपपुर जिले के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर को प्रेषित पत्र में कहा है कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस वाहन का अभाव होने से बाहर जाने के लिए यहां के मरीजों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एंबुलेंस सुविधा मिलने से अनूपपुर जिले के लोगों को सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस से बाहर जाने में लाभ मिल सके। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दीl