03 मई को जिले के 5 केन्द्रों पर लगेगा कोविड 19 का टीका

45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगाई जाएगी वैक्सीन

अनूपपुर -कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। 03 मई 2021 को जिले में शासकीय क्षेत्र की 5 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चैधरी ने बताया कि 3 मई को जिले में कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये 5 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों में सीएचसी कोतमा, सीएचसी जैतहरी, सीएचसी पुष्पराजगढ़, पीएचसी बिजुरी में कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जायेगा। इसके साथ ही अनूपपुर अर्बन क्षेत्र में शासकीय एक्सीलेंस स्कूल परिसर में टीकाकरण किया जायेगा।