प्रजापति महासेना की ओर से राजस्थान सरकार को ज्ञापन

राजस्थान / पाली सिटी,
प्रजापति महासेना की ओर सेराजस्थान सरकार को ज्ञापन


पाली सिटी प्रजापति महासेना द्वारा
बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर हत्या के मामले को लेकर पाली जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सोफा प्रजापति महासेना के अध्यक्ष दिनेश वरादना ने बताया कि एनकाउंटर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई हो और सीबीआई जांच हो
बाड़मेर दिनांक 22 अप्रैल को एक साधरण परिवार के बेटे कमलेश प्रजापत को पकड़ कर असवैधानिक तरीके से मौत के घाट उतारकर पुलिस ने एनकाउंटर का रूप दिया जो की पूर्ण रूप से फर्जी एनकाउंटर बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत की निर्मल हत्या की गई कमलेश प्रजापत एनकाउंटर बाड़मेर के अतिजातिवादी एव राजनीतिक के अपराधियों के इशारों पर बाड़मेर पुलिस द्वारा किया गया है।इस सम्पूर्ण घटनाक्रमएव फर्जी एनकाउंटर में बाड़मेर पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में हैं कमलेश प्रजापत ने पूर्व में सरपंच का चुनाव लड़ा था जिसमें कुछ वोटों से मात्र से हार गए थे चुनाव की वजह से कमलेश प्रजापत के कई नेता राजनीतिक रंजिश रखने लग गये थे पुलिस के नेताओ के शह पर कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर किया गया जिसमें संपूर्ण भारत के प्रजापति समाज के इस घटना को लेकर भारी आक्रोश में व्यस्त हैं अंत प्रजापति महासेना राजस्थान सरकार से मांग करती है इस मामले की अतिशीघ्र सीबीआई जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई जावे
प्रजापति सेवा संस्थान अध्यक्ष शिवप्रकाश जाजपरा प्रजापति महासेना अध्यक्ष दिनेश वरांदणा सुनील हाटवा भावेश वरांदणा वीरेंद्र मेहराणिया उपस्थित रहें।