खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में एजेन्ट बनाने के दौरान उड़ी जमकर कोविड 19 के नियमों की धज्जियां

सलोन रायबरेली। पूरा प्रदेश एक तरफ जहां कोरोना महामारी से त्राही त्राही कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों कि नाक के सामने मतगणना अभिकर्ता बनने के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। किन्तु सलोन तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। बताते चलें कि सलोन खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर 2 मई को होने वाली मतगणना के लिए एजेंट बनाए जा रहे हैं। जिस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए कोरोना महामारी को और बढ़ाने का खतरा बना रहे हैं। लोग बिना मास्क लगाए एक झुंड में दिखाई पड़ रहे थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन बिल्कुल मूकदर्शक बना हुआ था। एक ओर पूरे देश में कोरोनावायरस ने अपना विकराल रूप धारण किया है। शासन और प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं।लोग बिना ऑक्सीजन बिना दवाओं के मर रहे हैं।सलोन क्षेत्र में ऑक्सीजन के अभाव में 3 दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा उदासीनता दिखाई गई। जिससे कोरोना महामारी के बढ़ने का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है।