कोविड-19 रोकथाम में संलग्न कर्मचारियों के प्रति शासन-प्रशासन संवेदनशील नहीं  दिवंगत साथी को महासंघ श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।

रायपुर:-छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परपोड़ी (साजा) जिला बेमेतरा में पदस्थ स्वर्गीय श्रीमती दुलारी ढीमर, स्वास्थ्य संयोजक-महिला विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है| और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी का सामना करने शक्ति प्रदान करें|

श्री रवि गडपाले प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ट कर्मचारी के साथ शासन-प्रशासन का इस प्रकार का दोहरा बर्ताव अत्यंत खेद का विषय है तथा श्रीमती दुलारी ढीमर के साथ इस तरह के वर्ताव का महासंघ कड़े शब्दों में निंदा करता है और शासन प्रशासन के मांग करता है कि मातृत्व अवकाश क्यों स्वीकृत नहीं किया गया ? कोविड पाजिटिव होने पर समुचित इलाज हेतु व्यवस्था क्यों नहीं की गई ? शासन इस घटना को गंभीरता से लेते हेतु निष्पक्ष जाँच कराये था दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करें| विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि निधन पश्चात् अनुकम्पा अनुदान एवँ 50 लाख कि बीमा राशि हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल करें|
वर्तमान परिस्थियों में प्रदेश के कर्मचारी निरंतर अपनी सेवाएँ पूरी सक्षमता के दे रही है परन्तु कर्मचारियों के प्रति शासन-प्रशासन संवेदनशील नहीं है| महासंघ सरकार से मांग करता है कोविड-19 रोकथाम में संलग्न दिवंगत नियमित/अनियमित कर्मचारियों अनुकम्पा नियुक्ति, 50 लाख अनुकम्पा अनुदान एवँ 50 लाख का बीमा तत्काल उपलब्ध करावें|