चित्रकूट.. भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी राकेश केसरवानी ने खोही चित्रकूट के व्यापारी शारदा प्रसाद केसरवानी की कोबिड सेंटर खोह में भर्ती के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते

चित्रकूटभारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी राकेश केसरवानी ने खोही चित्रकूट के व्यापारी शारदा प्रसाद केसरवानी की कोबिड सेंटर खोह में भर्ती के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इस मामले की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग शासन
प्रशासन से की है.. बता दें कि शारदा प्रसाद केसरवानी खोही के निवासी हैंअभी कुछ दिन पहले इनका पुत्र भी खत्म हो चुका है कल इनको कोविड-सेंटर खोह में भर्ती कराया गया कोविड सेंटर,के कर्मचारियों ने इस बीमार मरीज को इतना मजबूर कर दिया कि इनको 4 मंजिला सीढ़ियों से चढ़कर जाना पड़ा इसके बाद वहां पर कोई सुनने वाला नहीं था विनोद केसरवानी इनके साथ में थे उन्होंने जिलाधिकारी चित्रकूट सीएमओ चित्रकूट और अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई किसी ने भी इनके मरीज की जान बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए और मरीज कोविड-सेंटर के फर्श पर ही तड़प तड़प कर जान निकल गई बहुत ही दुखदाई है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है अब इनका परिवार कैसे चलेगा क्या जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए जिनके कंधों पर जिम्मेदारी है, उनको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए चित्रकूट जनपद में ऐसा होता नहीं दिख रहा इसको क्यों न कहा जाए कि चित्रकूट जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था फेल हैं , भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी राकेश केसरवानी ने बताया कि.आज तक खोही बाजार में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अमला नहीं पहुंचा दवा का छिड़काव करता है सैनिटाइजर करता ऐसा कुछ नहीं हुआ वहां लाखों लोग कामतानाथ की परिक्रमा लगाते हैं सब उसी बाजार से निकलकर जाते हैं कहीं ऐसा ना हो यह महामारी विकराल रूप धारण कर ले प्रशासन के उच्च अधिकारियों को कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए और आम जनता को भी आवाज बुलंद करनी चाहिए आज मेरा परिवार है कल आपका भी परिवार हो सकता है उत्तर प्रदेश शासन से मेरी मांग है इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए और कोबिड सेंटर खोह की व्यवस्था को सही किया जाए और जो भी शारदा प्रसाद केसरवानी की घटना भी जिम्मेदार हो इनके खिलाफ कार्रवाई हो आगे होने वाली और मौतों को रोका जा सकता है ।

रिपोर्ट

रहमत अली

चित्रकूट