जिम्मेदार ही बने अनजान,तो कैसे रुकेगा कोरोना

अनूपपुर-जिले में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही हैं जिसके कारण पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू 3 मई की सुबह तक लगाया गया गया जिले में लगातार महामारी रोकने के लिए टीकाकरण भी हो रहा है अभी तक केवल 45 वर्ष के ऊपर वालो को ही टीकाकरण हो रहा था मगर अब 1 मई से 18 से 44 वर्ष वालो को भी कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जाना है जिसके कारण जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में 24 मई को सुबह 9 बजे से पंजीयन होना था जिन लोगो को टीकाकरण का पंजीयन करवाना था वो लोग सुबह 9 बजे ही पंजीयन सेंटर पर पहुचने लगे मगर पंजीयन के लिए जिनकी ड्यूटी लगाई गई थी वो लापरवाह कर्मचारी 1 घंटे 30 मिनट विलंब से 10.30 पर पहुचे जिसके कारण वहां पर भारी भीड़ हो गयी और ज्यादा भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस कोरोना नियमो का पालन बिल्कुल नही हो रहा नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है वहाँ पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नही हैं जो कोरोना नियमो का पालन करवा सके जब कि वर्दीधारी एक पुलिस वाला वही पर बैठा नजर आ रहा है वो वैक्सीन लगवाने गया हैं या उसकी ड्यूटी लगी हैं इसकी जानकारी नही मिल पाई एमजीआर यह सोचनीय विषय है कि पुलिस के सामने नियमो की धज्जियां उड़ रही हैं और वो कुछ भी नही कर पा रहा हैं कितनी लाचार हो गयी व्यवस्था एक तरफ जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाकर प्रशासन महामारी को कम करने में लगी हैं वही इस तरह के नियमो का उल्लंघन प्रतिदिन देखने को मिल जाता है सड़क पर जो लोग वेवजह घूमते है प्रशासन उन कर सख्ती कर रही हैं चालान काट रही हैं दूसरी तरफ इस तरह से कोरोना महामारी को परोसने का मौका दे रही हैं ऐसे में कोरोना कैसे रुक पायेगा प्रशासन को इस मामले में सजग होना पड़ेगा तभी कोरोना से हम सभी जंग जीत पाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस सी राय से इस मामले की जानकारी लेनी चाही तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ।

इनका कहना है-

सोशल डिस्टेंस का पालन सभी लोगो को करने को खुद की जिम्मेदारी है एक एक जगह पर पुलिस नही लगाई जा सकती आपने जानकारी दी हैं मैं सभी व्यवस्था करवाता हूँ।

सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर अनूपपुर