ज़िला कलेक्टर ने ऑक्सिजन उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए लिया ये अहम निर्णय

ऑक्सिजन, नाईट्रोजन, हीलियम एवं आर्गन के औद्योगिक सिलिंडर को मेडिकल ऑक्सिजन सिलिंडर में किया जाएगा परिवर्तित

पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) द्वारा जारी एसओपी के आधार पर किया जाएगा परिवर्तन का कार्य

अनूपपुर-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले में संचालित समस्त उद्योग प्रबंधन एमबी पॉवर प्लांट, जैतहरी / ओरियंट पेपर मिल / कास्टिक सोडा फैक्ट्री, अमलाई / अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र पावर प्लांट चचाई / समस्त एसईसीएल प्रबंधन / जिले में संचालित समस्त स्टोन क्रेशर प्रो. / समस्त वेल्डिंग वर्कशॉप तथा अन्य ऐसे औद्योगिक संस्थान, जिनके पास औद्योगिक सिलेण्डर उपलब्ध हैं, उक्त समस्त प्रबंधनों को औद्योगिक सिलेण्डर से मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर में परिवर्तित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर को तत्काल सौंपे जाने का आदेश किया है। पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो)भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एसओपी के आधार पर औद्योगिक सिलेंडर को मेडिकल सिलेंडर में परिवर्तित करने का कार्य किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु ऑक्सिजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु यह निर्णय लिया गया है । पेसो के सर्क्यूलर में औद्योगिक ऑक्सिजन सिलेंडर और नॉन टॉक्सिक एवं अज्वलनशील गैसों (नाइट्रोजन, ऑर्गन एवं हीलियम) के औद्योगिक सिलेंडर का परिवर्तन आपात स्थिति में मेडिकल ऑक्सिजन सिलेंडर में परिवर्तन की जाने की एसओपी दी गयी है। भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा उक्त हेतु पेसो से सुझाव माँगा गया था।

कलेक्टर श्री ठाकुर ने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों के औद्योगिक सिलेण्डरों को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कराकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर को सुपुर्द कराने के आदेश दिए हैं।