चकिया ,चंदौली- नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत बजे नगाड़े झूमे कार्यकर्ता

चकिया- चंदौली प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार युवा प्रभाग के जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रथम बार चकिया नगर आगमन पर हरिनारायण उर्फ वैभव राय को शनिवार को जबरदस्त स्वागत हुआ। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा चकिया तिराहे पर ढ़ोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए पीएम कल्याकारी योजना प्रचार-प्रसार के जिला उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। वहीं एक दूसरे का मुंह मीठा भी कराया गया। इस मौके पर हरिनारायण राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना उनका प्रथम दायित्व होगा। जिसके लिए वें अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करेगें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दूबे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार मौर्य, विस अध्यक्ष अपना दल (एस) गुरुदेव चैहान, चेयरमैन अशोक बागी, सद्दाम खान, पुनीत पांडे, आरपी चैहान, संतोष, नागेश पांडे, प्रदीप कुमार मौर्य, गुंडे दूबे, गुड्डू सिंह, कैलाश नाथ दूबे, अरविंद गुप्ता, बबलू खान, औरंगजेब खान, आनंद कुशवाहा, कृष्ण कुमार जायसवाल, लोहा चैहान, अखिलेश चैहान, शुभम मोदनवाल, बृजेश चैहान सहित अन्य उपस्थित रहे।