दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मझिआंव में कैशियर के स्किल पर उठा सवाल

नवीनगर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मझिआंव में पैसा को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।करीब 10 दिन से बैंक में कम पैसा होने के कारण खाता धारको को अपने पैसा लेने में पसीना छूट रहे हैं। वहीं जब जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि बैंक में ही कॉमन सर्विस प्वाइंट के माध्यम से पैसा दिया जा रहा है, जब इस बात को मैनेजर से पूछा गया तो बताया कि पहले से ही चल रहा है हम बता दें कि कॉमन सर्विस प्वाइंट बैंक से बाहर चलाया जाता है लेकिन कमीशन खोरी के चलते मिलकर काम किया जा रहा है।


जब कैशियर के कार्य के बारे में पूछा गया तो मैनेजर ने बताया कि चपरासी से प्रोमोट होने के कारण काम धीरे चल रहा है जिसकी सूचना हम अपने रीजनल मैनेजर, औरंगाबाद को दे दिया हूं।जब रीजनल मैनेजर, औरंगाबाद को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला।

वहीं खाताधारक कैशियर के कार्य से अपने पैसे को लेकर डरे हुए हैं।


अगर कोविड-19 की बात करें तो पूरी तरह से विफल नजर आया।