ग्रामीण क्षेत्रों में ईस्टोर के माध्यम से सीएससी उपलब्ध करा रही होम डिलीवरी सर्विस......

� अब संत कबीर नगर में शहरों के तर्ज पर ग्रामीण �क्षेत्रो में जरूरी सामानो �की �होम डिलीवरी सेवा शूरु हो गयी है सी० एस० सी० �ई-स्टोर के माध्यम से गांव के लोग भी अब घर बैठे किराना समेत अन्य जरूरी वस्तुओं का ऑनलाइन आर्डर दे कर घर बैठ मंगवा सकते है। घर पर ऑर्डर पहुंचने �पर कॅश आन �डिलीवरी के तहत भुगतान करना होगा। इसके लिए ग्रामीण को� ई स्टोर ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप पर आर्डर करने पर असुविधा होने पर ग्रामीण आपने नजदीकी सी० एस० सी०(कॉमन सर्विस सर्विस)पर जाकर भी जरूरी सामान का ऑर्डर कर सकते है।
गांव में यह सुविधा देने के लिए जिले में 1220 �सी० एस० सी० में से 349 में उक्त सुविधा आरम्भ कर दी �गई है । जबकि अन्य केंद्रों पर मई से यह सुविधा आरम्भ �कर दी जाएगी।
सी० एस० सी० ग्रामीण �ई स्टोर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है ।ऐप डाउनलोड करने के बाद संबंधित तहसील व ब्लॉक का चयन कर आपने नजदीकी सी० एस० सी० पर चिन्हित करना होगा।इस दौरान प्रदर्शित सूचि में से सामान को चिन्हित का आर्डर किया जा सकता है।
पंचायतो में अप्प का प्रचार प्रसार किया जाएगा।इस काम के सी एस बसी से जुड़े विलेज लेवल वी एल ई के सहायता की जाएगी।ग्रमीणों के आर्डर के अनुसार समान मांगने और उसे उनके घर तक पहुचाने बके जिम्मेदारी वी एल ई के होगा ।अप्प पर समान की कीमतों को दर्षाया जाएगा। सी०एस०सी० जिला प्रबंधक अखिलेश मिश्राने �उक्त जानकारी देते �हुए ये भी कहा की इस व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रो को काफ़ी �लाभ मिलेगा । यह व्यवस्था पूर्ण रूप से भरोसेमंद है।