मतदान की फोटो फेसबुक पर किया पोस्ट ! एसपी से हुई शिकायत

डीह/रायबरेली - जनपद रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के एक बूथ पर मतदान करने के बाद एक मतदाता द्वारा बैलेट पेपर का फोटो खींचकर फेसबुक पर वायरल कर दी गई। जिसके बाद गांव के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक को ट्वीट करके शिकायत की गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष से कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।बीते चरण के मतदान में डीह थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अटावां बूथ पर पवन कुमार द्वारा मतदान करने के बाद मतपत्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।जिसकी शिकायत गांव के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव को सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया। गांव के सुरजीत,हरिश्चंद्र , अनिल , अवधेश आदि लोगों ने कार्यवाही किये जाने की मांग की है। सोचने वाली बात यह है कि पवन कुमार ने मतदान करते समय मतपत्र की फोटो कैसे खींच ली? ऐसे ही कई सवालों को यह वायरल हुई फोटो जन्म दे रही है। जिसमें सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा को लेकर है?जब इस संबंध में सलोन सीओ इंद्र पाल सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली कार्यवाही की जायेगी।