कचरे के ढेर में मिला नवजात, मुँह में पन्नी ठूसकर फेका अज्ञात ने हालत नाजुक

अनुपपुर-कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत खोलइया गाव मे सोमवार 19 अप्रैल की सुबह रामलखन पटेल के घर के सामने रोड के किनारे मैदान के कचरा मे किसी अज्ञात ने एक नवजात शिशु बालक जो तत्काल का जन्मा जैसे बच्चेदानी के अन्य अवशेष के साथ छोड़ नवजात को बिखलता छोड दिया,दो बजे के लगभग रामलखन यादव का पुत्र सन्तोष यादव बाथरूम के लिये बाहर रोड मे निकलने पर किसी के रोने की आवाज सुन घर से टॉर्च ला कर देखने पर पडा होना पाये जाने पर अपनी मां रामकली को बताया और नवजात को घर ला कर रख कर। अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को बताने पर कोतवाली के उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा के साथ मौके पर पहुच कर सोनबाई कोल,आशा कार्यकर्ता,सावित्री कोल सरपंच बैहार पंचायत के साथ जिला चिकित्सालय ला कर उपचार हेतु भर्ती किया गया। परीक्षण पर ड्यूटी डाक्टर संजय सिह ने पाया कि नवजात सात माह का है ,मा या अन्य किसी अज्ञात के द्वारा बच्चे का रोना रोकने के लिये मुह से गाल के बीच नुकीली चीज से काट कर मुह मे प्लास्टिक की पन्नी का टुकडा डाला गया है,जिसकी हालत बेहद नाजुक बनी है।कोतवाली निरीक्षक खेमसिंह पेंद्रो ने घटना की गम्भीरता को देख मामले की चालू कर दी है।