संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की फांसी लगने से हुई मौत

सलोन/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे मीरा मजरे करेमुआ के मनोज पासी पुत्र राधेश्याम कि शादी बीते वर्ष फरवरी 2020 में हुई। शादी रोहनिया ब्लाक के उसरैना निवासिनी कविता के साथ हुई थी। मृतका के पति मनोज ने बताया कि सुबह हमारे घर के सभी पुरुष अपने अपने काम पर निकल गये तभी हमारी बहन ने फोन पर पत्नी कविता के फांसी पर लटकने कि सूचना दिया। वहीं उक्त घटना कि सूचना जब यू पी 112 को दी गई। सीओ सलोन इन्द्रपाल कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी व करहिया चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर पूरे पुलिस बल व के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एक एक साक्ष्य एकत्र किया। घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे किंतु स्थानीय ग्रामीण मामले में तरह तरह की चर्चाएं भी जा रही थी। वहीं लड़की के पक्ष से आये कुछ ग्रामीणों का इशारा कुछ और ही था,जिससे मामला कुछ और ही मोड़ ले रहा है।आनन-फानन में पुलिस ने शव को सील कर पीएम के लिए भेज दिया है।

आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस-

मामले में यदि लड़की पक्ष की मानें तो तथ्य कुछ और ही उभरकर समक्ष आ रहे हैं। मृतक कविता के भाई राजकुमार ने बताया कि दोपहर लगभग 12:30 पर बहन के मौत की सूचना मिली थी किंतु मौके पर जब पहुंचे तो घटनास्थल देख कर यह प्रतीत हुआ कि मामला लगभग डेढ़ से दो घंटे पूर्व का है। मृतका के भाई ने बहन के हत्या किये जाने कि आशंका व्यक्त की है।लड़की पक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि लड़की की सास सौतेली थी। छोटी मृतका को आये दिन परेशान किया करती थी और इससे पूर्व भी कविता ने ससुराल में प्रताड़ना को लेकर घर में शिकायत किया था किंतु उक्त मामला सलोन पुलिस के लिए टेडी खीर साबित हो रहा है।पुलिस हत्या या आत्महत्या के सवालों के घेरे में उलझी है।लड़की पक्ष द्वारा मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है हलांकि इस पूरे मामले की सच्चाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी।

क्या बोले सीओ इन्द्रपाल

वहीं उक्त घटना के सम्बन्ध में सीओ सलोन इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि ग्राम पूरे मीरा में महिला द्वारा फांसी लगाकर मौत होने कि सूचना यूपी 112 पर दी गई थी।मामले कि जांच फोरेंसिक टीम से करायी गयी है मामला हत्या है या आत्महत्या यह तथ्य पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से उभरकर आयेगा।