कासगंज जिले में पूरी तरह से लाँकडाउन का असर

कोरोना के बडते रोगियों को लेकर सीएम ने लिया था फैसला

पुलिस के अलाधिकारी निकले भ्रमण पर,

पुलिस ने जगह जगह अभियान शुरू किया,

कासगंज। यूपी में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर रविवार को कंपलीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया था। इसी को लेकर आज से पहले रविवार कासगंज जिले भर में पूरी तरह से सेलककाउंट का असर दिखाई दिया।जगह जगह सन्नाटा पसरा रहा।लोग अपने ही घरो में कैद रहे। पुलिस ने शहर में भ्रमण कर डालाकडाउन का जायजा लिया। एला विज्ञान के माध्यस से लोगों को घरो में ही रहने की सलाह दी।