कोरोना संक्रमितों का नाम उजागर करने प्रशासन ने दिखाए सख्त तेवर

युवक को थाने में तलब कर लगाई फटकार

ऐसे मामलों में होगी सख्त कार्यवाही- एसडीएम

अनूपपुर - कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दो दिन पूर्व ही लोगों से यह अपील की थी कि कोरोना पॉजिटिव्स के नाम उजागर ना किये जाएं। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा संक्रमित मरीजों के नाम उजागर किये गये।ऐसी शिकायत मिलने पर प्रशासन द्वारा आरोपी व्यक्ति को थाने में तलब कर कड़ी फटकार लगाई गयी। उसे फिर ऐसा ना करने को कहा गया ।एसडीएम कमलेश पुरी ने ऐसे लोगों को चेताया है कि कोरोना संक्रमित लोगों के नाम मीडिया में सामने लाने पर या उसकी पहचान उजागर करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।