बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोतमा में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर लिया ये निर्णय

चाट फुल्की,डोसा,आइसक्रीम की दुकानें चौपाटी में फुटकर सब्जी दुकान केंद्र स्कूल में, संचालित होंगी

होलसेल सब्जी दुकान वार्ड नम्बर 4 मुक्तिधाम के बगल से होगी संचालित

कोरोना कर्फ्यू में फुटकर दुकान संचालित करने नगर पालिका का आदेश

कोतमा -नगर में बढ़ते हुए कोरोनावायरस को देखते हुए कल दिनांक 14.04.2021 को वाचनालय में सब्जी फल और अन्य खाद्य पदार्थों के व्यवस्था के लिए कल अहम बैठक रखी गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आज दिनांक 15.04.2021 से -

1.फल चार्ट फुलकी समोसे इटली डोसा आदि खाद्य पदार्थों के दुकान वार्ड क्रमांक 1 स्थित चौपाटी में लगेंगे।

2. सब्जी के फुटकर विक्रेता दुकानें वार्ड क्रमांक 4 स्थित केंद्र स्कूल में लगेंगे।

3. सब्जी के थोक विक्रेता वार्ड क्रमांक 4 स्थित मुक्तिधाम के सामने बने कॉन्प्लेक्स में लगेंगे।

4. जो भी सब्जी वाले फुटकर ठेले में बेचते हैं घूम घूम कर बेच सकते है।और वह अगर किसी ग्राहक को रोककर समान दे रहे हैं वह 10 से 15 मिनट से ज्यादा कहीं पर भी खड़े नहीं होंगे।

बैठक में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(SDM) कोतमा ऋषि सिंघाई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(SDOP) कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल,कोतमा थाना प्रभारी राकेश बैस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी,कोतमा विकास चंद्र मिश्रा, बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,नपा,कोतमा अध्यक्ष मोहिनी वर्मा, मनोज अग्रवाल, प्रभात मिश्रा, राम अवध सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, हनुमान गर्ग, संदीप शिवहरे, पुष्पेंद्र जैन,प्रियंक जैन रवि तिवारी एवं कोतमा के सब्जी थोक एवं फुटकर विक्रेता की सामूहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया।