सूने घर में घुसे चोर को आहट सुन पड़ोसियों ने पकड़ा

अनूपपुर-थाना रामनगर क्षेत्र में 13 अप्रैल की रात काॅलरी अधिकारी के सूने घर में घुस कर चोरी करने घुसा था। जहां घर के अंदर से आहट सुन पड़ोसियों ने चोर को घेराबंदी कर पकड़ते हुए पुलिस के हवाले किया।

पड़ोसियों ने चोर को घेराबंदी कर पकड़ा-

पड़ोसियों ने चोर को घेराबंदी कर मामले की जानकारी के अनुसार एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत और सीटाइप में निवास करने वाले काॅलरी अधिकारी नारायण साहू के सूने मकान में रात के समय घुस गया। जहां सूने मकान में रात के समय आहट मिलने पर पड़ोसियों ने घेराबंदी करते हुए पकड़ कर पुलिस को हवाले किया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम सनी बताया वहीं पुलिस आरोपी को थाना लाकर उससे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि चोर से सख्ती के साथ अन्य चोरियों वा उसके साथ चोरी करने वाले लोगो के नामों के संबंध में पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि थाना क्षेत्र में हुई चोरी के संबंध में खुलासा हो सकता है।