ब्लाक रॉबर्ट्सगंज से प्रमोद कुमार  युवा प्रधान प्रत्याशी ने कहीं कुछ मीडिया से बात

सोनभद्र- रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत मरकरी ग्राम सभा के प्रधान पद के उम्मीदवार युवा प्रत्याशी जहां जनता के जुबान पर केवल प्रमोद कुमार का ही नाम उभर कर आ रहा है

लोगों का कहना है यदि जीतेंगे प्रमोद तभी होगा गांव का विकास निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते चले आ रहे हैं।
समाज सेवी व जुझारू ईमानदार बड़े ही संघर्स सील प्रत्याशी प्रमोद कुमार दिखे।
जिनके कार्यो के लिए जितना कह लिया जाए उतना ही उनके लिए सब्द कम है।
इसके पहले भी निस्वार्थ भाव से लोगों में सेवा करते आ रहे हैं इनकी मनसा चुनाव लड़ने का कभी उत्पन्न नहीं हुआ था
इनको चाहने वाले गांव के लोग कहने लगे कि जब इन्हें कोई पद नहीं है तो जनता के लिए इतना कुछ कर रहे हैं
यदि इन्हें गांव का प्रधान बना दिया जाए तो गांव का विकास सिर्फ यही करा सकते हैं
प्रत्याशी प्रमोद कुमार का कहना है कि यदि गांव की जनता हमें प्रधान के लिए चुन्नी है तो मैं निस्वार्थ होकर जनता की सेवा करूंगा कन्यादान के रूप में 5100 सो रुपए हर गरीब को दूंगा

हर गरीब को जरूरत के अनुसार जमीन पट्टा, शौचालय ,आवास, पानी की व्यवस्था, रोड ,नाली, खेल का मैदान, स्कूल ,पंचायत भवन ,आंगनबाड़ी केंद्र ,बिजली की व्यवस्था,

यह सब ग्राम सभा में जो नहीं है उसे कराने का प्रयास करूंगा