सिरसागंज में अब कहर बरपाने लगा कोरोना चार किशोरों समेत नौ लोग पाॅजिटिव मिले बाजारों मंे सावधानियां हुईं तार-तार

सिरसागंज में अब कहर बरपाने लगा कोरोना

  • चार किशोरों समेत नौ लोग पाॅजिटिव मिले
  • बाजारों मंे सावधानियां हुईं तार-तार

सिरसागंज। क्षेत्र में एक बार फिर से कोविड के मामलों ने हड़कंप मचा दिया है। सोमवार को पाये गये नौ मामलों में पांच देहात के हैं जबकि चार कस्बे के हैं। चिंता की बात यह है कि संक्रमितों में जवाहर नवोदय विद्यालय के तीन छात्रों समेत चार की उम्र 17 और 16 साल है।
सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों का चिंताजनक आंकड़ा सामने आया है। रविवार को लिए गये सेंपलों की रिपोर्ट सोमवार को आयी तो स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे नगर में हड़कंप मच गया।
गुरैया सोयलपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्वालय में चार लोग संक्रमित हुए हैं। 17 एवं 16 वर्ष की दो छात्राएं एवं 16 वर्ष के एक छात्र के अलावा 55 वर्षीय स्टाफ को संक्रमण पाया गया है।
नगर के क्षत्रिय नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर, पैगू रोड पर 30 वर्षीय एवं 28 वर्षीय महिलाएं, थाने के पास मैन रोड पर 30 वर्षीय युवक के अलावा गांव इश्हाक पुर मंे 18 वर्षीय युवक संक्रमित पाये गये हैं। पाॅजिटिव मामलों लोगों में हडकम्प मच गया है। लेकिन दूसरी ओर प्रशासन के तमाम दिशानिर्देश के बावजूद गाइडलाइन की सावधानियों का पालन होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। बाजारों मंे भीड़ लगातार बनी हुई है।