चंदौली-चकिया, कोतवाली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मुरारी राम के हत्यारों को भेजा जेल

चकिया- चंदौली, चकिया कोतवाली पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता 25-11- 2019 को चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर बाबा जागेश्वर नाथ स्थिति बैरा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था शव पहचान की कार्रवाई प्रचलित की गई जिसमें शव की पहचान मुरारी राम पुत्र स्वर्गीय मंगरु निवासी ग्राम भोजापुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के रूप में हुई थी जिसके संबंध में थाना चकिया पर मृतक के पुत्र अछय कुमार दानी की सूचना पर अपराध संख्या 290 बटा 19 धारा 302 201 भादवी में राजेंद्र महाराज के विरुध 25-11- 2019 को अभियोग पंजीकृत हुआ था अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक चकिया संतोष कुमार राय द्वारा से प्रारंभ की गई विवेचना के इस घटना में राजेंद्र प्रसाद महाराज पुत्र स्वर्गीय कुबेर राम निवासी ग्राम माटी गाव थाना चंदौली जनपद चंदौली दूसरे अभियुक्त राजनाथ पुत्र स्वर्गीय राम दास निवासी ग्राम चौरी थाना कदवा जनपद चंदौली ग्राम शाहपुर थाना देवरी जनपद चंदौली तीसरा विशाल पुत्र राजेश निवासी ग्राम महागांव थाना बलुआ चंदौली की प्रमाणित हुई जिस पर उक्त पंजीकृत अभियोग में धारा 120b भादवी की बढ़ोतरी की गई मृतक मुरारी राजेंद्र प्रसाद महाराज राजनाथ आपस में मित्र थे मुरारी राम के माध्यम से काफी लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर राजेंद्र प्रसाद द्वारा पैसा लिया गया था मुरारी राम द्वारा वापस देने की मांग लगातार की जा रही थी राजेंद्र द्वारा पैसा नहीं दिये जा रहे थे मुरारी राम के माध्यम से दिए गए पैसे वापस न करना पड़े और मामले को हमेशा के लिए तमाम समाप्त किए जाने के उद्देश्य से राजनाथ व राजेंद्र प्रसाद महाराज दोनों मिलकर मारकर उनकी हत्या कर शव को जंगल में छुपा दिया गया टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद हुई विशाल के द्वारा घटना के बाद छिपाने का काम किया गया आज दिनांक 29 -11-19 को रेलवे स्टेशन धारा 302 201 120 बी धारा गिरफ्तार किया गया है तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है