कोरबी पुलिस के एक जवान सहित दो दिन में अट्ठारह कोरोना संक्रमित मिलने से पुलिस चौकी में लगा ताला रविवारी आम बाजार को भी कराया गया बंद

*ब्रेकिंग न्यूज़:-*
*कोरबी में पुलिस चौकी के* *आरक्षक सहित दो दिन में अट्ठारह* *कोरोना पोजिटिव मिले,* *पुलिस चौकी में ताला* *लगा, संक्रमित मोहल्ले को* *कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया,* *कल लगने वाली रविवारी* *सप्ताहिक आम बाजार* *को बंद कराया गया!*

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोरबी में आज दिनांक 10 अप्रैल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन के निर्देशानुसार लगाई गई कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण केंद्र में जब पुलिस चौकी के एक आरक्षक सहित 7 लोगों के जांच के दौरान कुल 8 लोगों को कोरोना वायरस पाया गया,
लगातार कोरोना महामारी संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, वही गांव से मितानिनों की सक्रियता एवं मेहनत से लगातार वैक्सीनेशन टीका केन्द्र में वाहनों से लाया जा रहा है, इस संबंध में कोरबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एच के नायक, ने बताया कि अब तक वैक्सीनेशन टीकाकरण लगभग 85 ग्रामीणों को लगाया जा चुका है, शासन की गाइडलाइन अनुसार धारा 144 के तहत 3:00 बजे से समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने के साथ बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार श्री डीआर ध्रुव, ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की एक टीम गठित कर कोविड-19 धारा 144 लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के साथ टीकाकरण केंद्रों में जाकर गंभीरता पूर्वक निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी, इसी तरह लगातार कोरोना पोजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए कल दिनांक 11 अप्रैल 2021 को लगने वाली सप्ताहिक रविवारी आम बाजार को भी एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा श्री संजय मरकाम के द्वारा तत्काल कोरबी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोटवार के द्वारा मुनादी कराई जाए!