कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

अनूपपुर-मध्य प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 9 अप्रैल 2021 को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज भोपाल स्थित चिकित्सालय में लगवाया वैक्सीन लगवाने के साथ ही मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रदेश की जनता से अपील किया है कि सभी लोग कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वैक्सीन अवश्य रूप से लगवाएं और शासन के दिशा निर्देशों का का पालन करें lउन्होंने बताया कि वैक्सीन से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसलिए सभी लोग इसका उपयोग करें जिससे कि सभी का जीवन सुरक्षित और सुनिश्चित हो सके मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के लिए युद्ध स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रही है स्वास्थ सुविधाओं की व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर सुधार किए जाने के साथ ही वैक्सीन को उपलब्ध कराने की चिंता सरकार करते हुए हर केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है संकट की इस घड़ी में प्रदेश की जनता के साथ हम और हमारी सरकार हर स्तर पर खड़ी है और मदद कर रही है सरकार द्वारा हर क्षेत्र में जनता की समस्या का समाधान करने के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कमेटियों का गठन किया गया है जो सबकी मदद के लिए हर समय तैयार है उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।