झूठे वादे नहीं काम बोलता है उदयवीर प्रधान।

लोनी क्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर सिरोली के प्रधान उदयवीर सिंह ने अपने गांव में बेहतर विकास किया जिसका फायदे सभी गांव वालों ने उठाया हालांकि जितने भी गांव वाले थे सभी ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह को लेकर बहुत खुश नजर आ रहे थे और एक ही बात बोल रहे थे की आने वाली 15 तारीख को चुनाव चीन कार का बटन दबाना ना भूले जिसे कि जो विकास कार्य अधूरे रह गए आने वाले 5 वर्षों में सभी विकास कार्य को पूरा किया जाएगा।

ग्राम बादशाहपुर सिरौली के प्रधान उदयवीर सिंह ने गांव में cctv कैमरे की व्यवस्था की गई है और पक्की सड़कें व श्मशान घाट भी सुंदर बनाया गया है तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गांव वाले कितने खुश नजर आ रहे हैं ।

ग्राम पंचायत बादशाहपुर सिरौली की प्रत्याशी नारायणी देवी भावी उम्मीदवार।