महाविद्यालय कोतमा में आयोजित हुआ राष्ट्रीय वेबीनार Covid 19 का इम्यूनोलॉजी पर प्रभाव

अनूपपुर - शासकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 12 बजे से covid 19 का इम्यूनोलाजी पर प्रभाव विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार कराया गया।कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रज्वला सिंह, प्राणीशास्त्र विभाग की ओर से कराया गया। वर्तमान समय मे कोरोना के बढ़ते हुये प्रकोप को ध्यान में रख कर वेबिनार के माध्यम से जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तथा हम अपने इम्यून सिस्टम को कैसे मज़बूत रखे यह वेबिनार का मुख्य उद्देश्य रहा। वेबिनार में विभिन्न राज्यो के वक्ता एवं श्रोता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुड़े। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ प्रज्वला सिंह के विषय परिचय से हुई, आपने विषय पर प्रजेश डालते हुए विषय की वर्तमान समय मे उपयोगिता व महत्व को बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ व्ही के सोनवानी द्वारा सभी का स्वागत आपने उद्बोधन से किया। प्रथम वक्ता के रूप में डॉ भरत शरण सिंह प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र पंडित शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल म प्र जो कि वर्तमान में मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष है के द्वारा की गई। आपने आपने उद्बोधन में यह स्पष्ट किया कि हम कैसे बिना डरे कोरोना से जीत सकते है। द्वितीय वक्ता डॉ सीमा राय सह प्राध्यापक प्राणीशास्त्र गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छ ग रही। आपने आपने व्याख्यान के दौरान कोविड कैसे हमारे इम्युन सिस्टम को प्रभावित करता है बहुत ही सरल और सहज भाषा मे समझाया। आपका व्याख्यान बहुत ही रोचक तथा उपयोगी रहा। सभी श्रोताओ ने बहुत ही ध्यान पूर्वक विषय को समझा। अगले वक्ता के रूप में डॉ लक्ष्मीकांत शिंदे प्राध्यापक डॉ बाबासाहेब मराठवाड़ा विश्वविद्यालय औरंगाबाद महाराष्ट्र रहे। आपने आपने व्याख्यान में कोरोना वाइरस की संरचना व शरीर पर प्रभाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।कार्यक्रम को आगे बढ़ते हए रसायन शास्त्र के मो मोबीन के द्वारा बिदाई उद्बोधन में सभी वक्ता के विचारों को संक्षिप्त में बताया। अंत मे महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विवेक पटेल द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समिति में प्रो बोस्को लकड़ा व डॉ राजेश भारती रहे, तकनीकी सहयोग पुस्तकालय अध्यक्ष सुश्री आकांक्षा पाण्डेय, श्री राकेश गर्ग, तथा शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के डॉ गजेन्द्र सिंह व श्री श्याम्बली द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के सभी जनो का पूर्ण सहयोग रहा।इस आयोजन पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ परमानंद तिवारी,शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ रमेश सिंह वाटे व महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री जे लकड़ा,श्री राजेश वरकडे,डॉ गिरेन्द्र शर्मा व सभी छात्र छात्राओं ने बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ प्रज्वला सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा और इस महामारी के दौर में सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने में सार्थक हुआ। जिन्होंने सुना उनको ही नही उनके माध्यम से समाज को भी लाभ होगा।