लक्ष्मणपुर तृतीय जिला पंचायत चुनाव में जातीय समीकरण टूटा

लक्ष्मणपुर तृतीय में जातीय समीकरण टूटा,

मतदाताओं के रुझान में मोहिनी मिश्रा सबसे प्रबल दावेदार बनीं,

नमो सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्र, संजय की पत्नी हैं, मोहिनी मिश्रा,


नामांकन के पूर्व बिछा रहे गोट
महिला सीट के लिए आरक्षित है जिला पंचायत सदस्य लच्छमणपुर की तृतीय सीट।
लच्छमणपुर- प्रतापगढ़।ब्लाक लच्छमणपुर के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य तृतीय के प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों ने जनसम्पर्क कर मतदाताओं पर डोरे डालने का प्रयास करते हुए दर दर पहुंच कर अपनी-अपनी शैली में सम्पर्क करते देखे जा रहे हैं ।यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है ।ऐसे में जहाँ हाईकोर्ट के आदेश के पहले यह सीट अनारछित रही।उस समय से छेत्र में अपना भाग्य आजमाने के लिए जयराज कुँवरि बाबा पारसपाल सिंह महाविद्यालय के व्यवस्थापक गणेश प्रताप सिंह उर्फ काशी,खरगपुर पूर्व प्रधान संजीव मिश्र, अजगरा इण्डेन ग्रामीण वितरण केन्द्र के प्रबंधक मनोज सिंह,प्रताप बहादुर इण्टरमीडिएट कालेज प्रतापगढ़ के शिक्षक अरुण प्रताप सिंह,अधिवक्ता उदयराज सिंह, राजा भैया के करीबी तथा विधान परिषद सदस्य गोपाल जी के प्रतिनिधि लालसाहब अनवरत जारी प्रयास को विराम न लगाकर महिला सीट होने पर अब प्रतिनिधि के तौर पर पहुंच कर मतदाताओं से सम्पर्क बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते देखे जा रहे हैं ।2015 के चुनाव में यह सीट पिछडी जाति के लिए आरक्षित रही।इस सीट पर श्रीकृष्ण विश्वकर्मा ने अपना कब्जा जमाया था ।इस बार वह अभी तक चुनावी मैदान में आते नही दिख रहे हैं ।अब ऐसे में वह किसका समर्थन करेंगे वह भी मायने रखेगा ।बहरहाल नामांकन पत्र की विक्री शुरू है।वहीं 7अप्रैल से नामांकन पत्र जमा होने के बाद चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी चुनाव के मैदान में अपने चुनावी सिम्बल लेेकर पहुचेंगे,