जिले में कोरोना पिछले साल की तुलना में काफी तेजी से बढ़ रहे है केस।

जिले में कोरोना पिछले साल की तुलना में काफी तेजी से बढ़ रहे है केस।

पेंड्रा। नवगाठित जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन लोगो से कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के बार बार अपील कर रहे है। साथ ही जिले में कोरोना पिछले साल की तुलना में काफी तेजी से केस बढ़ रहे है। दरअसल देश के साथ प्रदेश में भी लगातार काफी तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिसके बाद प्रदेश के कई जिलो में नाइट कर्फ्यू ' के आदेश जारी करते हुए दुकानों के समय सीमा तय कर दिया गया है। जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक दुकानों की समय सीमा तय की गई है। साथ ही जिला प्रशासन लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगो से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कह रही है। वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना की रफ्तार काफी तेज से बढ़ रहा है। पिछले साल मई माह में भी अपने जिले में कोई केस नही मिले थे पर इस वर्ष लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अभी वर्तमान में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 146 एक्टिव केस हो गए है। और लगातार जिस रफ्तार से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में लगता है कि इस वर्ष अधिक मामले बढेगे। वही स्वास्थ्य अधिकारी की माने इस वर्ष जो कोरोना संक्रमित के मामले सामने आ रहे है वो ज्यादातर शहरी क्षेत्र के रहने वाले दुकानदार जो संक्रमित हो रहे है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पोजेटिव मरीजो की संख्या 1630, अब तक स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके मरीज 1474, अब तक कोरोना से हुई मृत्यु 10 लोगो की हो चुकी है। वही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 3 अप्रैल 2021 को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 32 संक्रमित मरीज मिले है। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान के द्वारा लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि पेंड्रा में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। समस्त नगर वासियों से अनुरोध है कि जो भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से अपील है कि वैक्सीन लगवाये।