48 वर्षिय महिला की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किया गया हत्या

बलरामपुर जिले के चौकी बलंगी क्षेत्रांगत ग्राम पंचायत हरदीबहरा निवासी मृतिका गुलबसिया यादव पति बुल्लू यादव ग्राम पंचायत हरदी बाहरा निवासी हैं कल सप्ताहिक बाजार हरदीबहरा लगा था बाजार करने गई थी लगभग शाम को 7:00 बजे बाजार से वापस लौट रही थी तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया जिसकी जानकारी तत्काल चौकी प्रभारी बलंगी को दी गई बलंगी चौकी प्रभारी द्वारा घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया गया उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में वाड्रफनगर एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल व डागस्कायर मौके पर पहुच कर घटना की जाचँ कर मौके पर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रघुनाथ नगर हॉस्पिटल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम उपरांत शव को मृतिका के परिजन को सौंप दिया गया है पुलिस जांच में जुटी कारण अज्ञात है