दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे युवक दुर्घटना का हुआ शिकार

खतपुर टेकचंद कारड़ा

दशगात्र से लौट रहे युवक की दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलावन खांडे पिता भूवन खांडे उम्र 40 वर्ष निवासी सेतगंगा मानपुर जोकि दशरात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम सुरेठा आया था वापस आज लौटते वक्त ग्राम पुरा के पास दुपहिया वाहन अनियंत्रित हो गई जिससे खिलावन खाडेंय गंभीर रूप से घायल हो गया और गांव वालों ने उसे तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है