वार्ड नं 24 से ये प्रत्याशी रात में पहुचे।

अम्बेडकर क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता नाईट टूर्नामेंट फाइनल मैच का उद्घाटन करने पहुचे वार्ड नं 24 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी युवा प्रत्याशी युवाओं दिल के धड़कन जनाब मरगूब अख्तर।

�उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा मठिया ग्राम सभा में संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे वार्ड नं 24 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी कुंडइल नेमत अली ग्राम सभा के निवासी व समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बलिया के जिला अध्यक्ष सपा के वरिष्ठ नेता मतलूब अख्तर के पुत्र मरगूब अख्तर उर्फ़ (टोनु भाई)

वार्ड नं 24 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी मरगूब अख्तर उर्फ़ टोनु भाई अम्बेडकर क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता नाईट टूर्नामेंट फाइनल मैच में पहुच देश की आन बान शान जान तिरंगे के सामने अपना सर झुकाते हुए और तिरंगे के साथ अपने हल्के कदमों से आगे बढ़ते हुए खेल मैदान में आकर अपने हाथों से फीता काटकर राष्ट्रगान के साथ इस फाइनल मैच का उद्घाटन किया।

इस मौके पर मौजूद रहे चैनपुर गुलौरा ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी अमरजीत चौधरी,चैनपुर गुलौरा ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान पद के भावी प्रत्याशी सदानन्द,युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र यादव,एडवोकेट मोइन खान,अबूजैद भाई,शिवम यादव, अमित सिंह,तमाम कमेटी के सदस्य गढ़ समेत दर्शक सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मो सुफियान।