बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत मे लगातार हो रहे विकाश कार्य, अधिकारियों के इमानदारी का परिणाम

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर व जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर क्षेत्र मे लगातार शासन-प्रशासन के सहयोग से विकाश कार्य चल रहा है। जनपद पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नरकेली मे छ.ग. शासन की महत्वकांछी योजना के तहत गौठान निर्माण कार्य चल रहा है, गौठान निर्माण कार्य होनें ने स्थानिय मजदूरों व किसानों को भी लाग मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 5-6 किमी. ग्राम नरकेली मे शासन की महत्वकांछी योजना नरुवा, गुरुवा, घुरुवा और बाडी का कार्य चल रही है। नरकेली गौठान को चारोओर से कटिलें तारों से घेरावा कर दिया गया है, सांथ ही गौठान के अंदर मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में खानें व पानी के लिए अलग से तबेला बनाया गया है ताकि अधिक जानवरों के रहनें से जानवरों को खानें-पीने मे परेशानी भी नहीं होगी, इन कार्यों के सांथ ही नरकेली गौठान मे शेड लगवाया जा रहा है, ताकि जानवर छांव मे रह सकें। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम नरकेली मे बन रहे गौठान मे जिस प्रकार से कार्य चल रहा है, उससे प्रतित होता है कि नरकेली गौठान के देख देख की जिम्मेदारी जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक अशोक नारायण बैरागी को दी गई है। श निर्माण कार्य की स्थानिय ग्रामीणों ने सराहना भी की है, ग्रामीणों ने बताया की जिस प्रकार से यहां कार्य चल रहा है वह शासन-प्रशासन के नियमानुसार बनाया जा रहा है। वहीं जब नरकेली गोठान मे हमारी टीम पहूंची तो देख कर एक अजिब मन मे सवाल आया की काश सभी शासकिय कार्य की गुणवत्ता इस तरह रहे। वहीं सुत्रों की मानें तो कुछ उपतहसील के फर्जी पत्रकार जो केवल अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियत 2005 व ब्लैकमेल करना इनकी फितरीत में सुमार सा हो गया है। एक अधिकारी नें नाम न बतानें की शर्त पर बताया की फर्जी पत्रकार रवि सिंह के द्वाया मनगढ़ंत फर्जी खबर लगा कर शासन-प्रशासन के द्वारा किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य मे व्यवधान उतप्नन कर रहे है। जबकि उक्त फर्जी पत्रकार को यह नही दिख रहा है कि पटना थाना क्षेत्र मे खुलेआम अवैध कारोबार का जाल फैला हुआ है। पटना थाना क्षेत्र में कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण वहां के बच्चे नशे की आगोश में समा रहे हैं। इतना जानने के बाद भी फर्जी पत्रकार के द्वारा किसी प्रकार का खबर नहीं लिया जा रहा है। जो बाजार में चर्चा का दौर है।