वीरभूमि एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली तिरंगा यात्रा

संदीप गुप्ता महोबा ।।।

चौरी चौरा शतवार्षिकी पर वीरभूमि एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता सबसे बड़ा मूल्य है

महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्राचार्य प्रो लेफ्टिनेंट सुशील बाबू के मार्गदर्शन एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के एनएसएस समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी के निर्देशन पर जनपदीय एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे के नेतृत्व में चौरा चौरी शतवार्षिकी पर तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा शेखू नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाविद्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पार्क तक निकाली गई रैली के समापन पर शहीद स्थल में अपने उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. लेफ्टिनेंट सुशील बाबू ने कहा कि स्वतंत्रता सबसे बड़ा मूल्य है इसे प्रत्येक स्थिति में सहेज कर रखना हमारा सबका दायित्व है इस मौके पर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जिन महापुरुषों ने अपनी कुर्बानिया दी है उनका हमें हृदय से नमन करना चाहिए । एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे ने कहा कि परतंत्रता की पीड़ा का बोध हम सब समझ सकते हैं चौरा चौरी की घटना आजादी के आंदोलन की अहम कड़ी है ऐसी घटनाओं की स्मृति राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है इस मौके पर तीनों इकाइयों के एनएसएस स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डीके खरे ,डॉ प्रदीप कुमार, शैलेश तिवारी, मोहित मिश्रा, रामजीवन सिंह तथा छात्र धीरज सोनी ,देशराज ,श्री चंद्र ,रागिनी, रिंकी ,अंजलि, दयावती आदि उपस्थित रहे।