वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  हुआ वार्षिक क्रीड़ा का शुभारंभ

संदीप गुप्ता महोबा

*वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ वार्षिक क्रीड़ा का शुभारंभ*

*दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा शुभारंभ समारोह मे मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक*

*खेल ईर्ष्या नहीं प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करते हैं- विधायक राकेश गोस्वामी*

*खेलों से बढ़ता है आपसी मेल मिलाप- विधायक राकेश गोस्वामी*
*वार्षिक क्रीडा के पहले दिन खो खो क्रिकेट लीग बैडमिंटन शॉट पुट की हुई प्रतियोगिताएं*

महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 42 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने किया उन्होंने शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल से ईर्ष्या नहीं प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है खेलों से समूह की भावना आती है खेल आपसी मेल मिलाप बढाता है जब मैं महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच जाता हूं तो मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं उन्होंने कहा कि जाति धर्म क्षेत्र सभी तरह की योजनाओं को खेल तोड़ देता है दूर करता है श्रेष्ठ खिलाड़ी हर जगह सम्मान पाता है क्रीड़ा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत करता है इसके पूर्व महाविद्यालय की छात्रा अंकिता पटेरिया तथा धीरज सोनी ने सदर विधायक द्वारा महाविद्यालय में बंद पड़ी एम.ए. की कक्षाएं संचालित करवाने तथा सीसी रोड आदि बनवाने के लिए उनका अभिनंदन किया महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने माननीय विधायक का वैज अलंकरण कर स्वागत किया तथा कहा कि महाविद्यालय के विकास में विधायक जी का सदैव सहयोग रहता है उसके बाद मार्च पास्ट सलामी तथा गत वर्ष के चैंपियन छात्र छात्रा द्वारा मशाल दौड़ का आयोजन किया गया एवं क्रीडा समारोह के शुभारंभ में विधायक जी ने खो-खो प्रतियोगिता प्रारंभ कराई इसके बाद क्रिकेट लीग बैडमिंटन तथा योग प्रतियोगिताएं आयोजित जिसमें छात्र-छात्राओं में बढ़कर भागीदारी की योग प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान नरेंद्र कुमार द्वितीय स्थान गजेंद्र साहू तथा तृतीय स्थान पुष्पेंद्र नामदेव ने प्राप्त किया योग प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान कोमल चौरसिया द्वितीय स्थान आशु सिंह तथा तृतीय स्थान कल्पना यादव ने प्राप्त किया समाचार लिखे जाने तक शॉट पुट एवं बैडमिंटन का परिणाम प्राप्त नहीं हुआ था प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार डॉ संतोष कुमार पांडे डॉ मधुबाला सरोजिनी डॉ एल सी अनुरागी शैलेश तिवारी डॉ केसी वर्मा डॉ एसएस राजपूत डॉ डी के खरे हेमलता दिलीप सिंह मोहित मिश्रा आदि रहे।