परिजनों से क्षुब्ध महिला ने की आत्महत्या*/

*परिजनों से क्षुब्ध महिला ने की आत्महत्या*/


उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के पटनवां गांव मे एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !
चंदौली ! मुगलसराय थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के पटनवा गांव मे एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ! मृतक का नाम प्रियंका उम्र (30)वर्ष पति प्रवीण कुमार एक बेटी पीहू उम्र (3)वर्ष
अपने परिजनों द्वारा किये गए अनुचित व्यवहार से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली।सूत्रों की माने पति आये दिन उसको प्रताणना मिलती रहती थी।अपने साथ लगातार हो रही दुर्व्यवहार से वह अत्यंत आहत थी जिसके चलते उसने इस प्रकार का अत्यंत कठोर कदम उठाया।घटना शाम करीब तीन बजे की बताई जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की
आत्महत्या के बाद गांव मे गम का माहौल आसपास के लोगो से पता चला की महिला घर मे अकेली थी उसी वक्त महिला ने की आत्महत्या

आत्महत्या की खबर सुनते ही मृत महिला के मायके वाले के घर मे मातम छा गया ! मृत महिला के मायके वालो ने लगाया आरोप लोगो का कहना है़ की दहेज को लेकर महिला ने की आत्महत्या ! मौके पर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज दिन दयाल पांडे पुलिस बल के साथ मौजूद शव को कब्जे में लेकर अत्यपरिक्षण के लिए भेज दिया है।
मामले की जाँच जारी है।

*✍️राहुल गुप्ता*