दरिद्र नारायण में जरूरतमन्दो को कराया भोजन

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल....

कोंच नगर के समाजसेवी मुन्नालाल अग्रवाल पत्रकार पवन अग्रवाल के पिता के देहावसान के बाद उनकी आत्म शांति हेतु उनके पुत्रो द्वारा दरिद्र नारायण सेवा समिति में जरूरतमंद सैकड़ो गरीबो को भोजन कराया गया इस मौके पर समिति की ओर से श्रधांजलि सभा की गई जिसमे सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत आत्मा कु शांति हेतु प्रार्थना की इस दौरान उनके पुत्र विकास अग्रवाल,पवन अग्रवाल सहित परिजन रामबाबू,शुभम,विनोद चौधरी,उमेश,मुकुल,धर्मेंद्र,सागर,प्रशांत,सुदीप सिंघल,प्रिंस,साहिल,ऋषभ समिति के कडोरे लाल यादव,प्रोफेसर वीरेंद्र निरंजन पी डी रिछारिया, संजय सोनी,दिलीप पटेल,अंजनी श्रीवास्तव हरिमोहन यगयिक आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, कोंच