जिले के मरवाही के पास सिवनी रोड में पिकअप में लगी आग, नगर पंचायत पेंड्रा की दमकल कर्मचारियों के द्वारा बुझाई गई आग।

जिले के मरवाही के पास सिवनी रोड में पिकअप में लगी आग, नगर पंचायत पेंड्रा की दमकल कर्मचारियों के द्वारा बुझाई गई आग।

पेंड्रा। जिले में एक ही दिन में आग की दो अलग-अलग जगहों पर आग जलने की घटना सामने आई। जिसमें दिन में अचानक पिकअप में आग लग गई। तो वही रात के समय पेन्ड्रा के वार्ड में रहने वाले निवासी के घर पर आग लग गई थी। जिसको नगर पंचायत पेंड्रा की दमकल एवं कर्मचारियों के द्वारा पिकअप में लगी आग को बुझाई गई। वहीं घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही के पास में सिवनी रोड में जैतहरी के रहने वाले मुकेश केशरवानी गाड़ी नंबर एमपी 12 जीए 0206 नंबर के पिकअप में अचानक आग लग गई थी। जिसे पिकअप में आग बुझाने का कार्य नगर पंचायत पेंड्रा के द्वारा किया गया। वही मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह की हताहत की घटना आग लगने के द्वारा सामने नहीं आई है।