भाजपा समर्थित प्रत्याशी युवा नेता संजीव मिश्रा संजय ने फूंका चुनावी बिगुल

लखनऊ/प्रतापगढ़, जनपद प्रतापगढ़ के युवा समाजसेवी व नमो सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्रा, संजय ने जिला पंचायत पद हेतु लक्ष्मणपुर विकासखंड से अपनी दावेदारी ठोक दी है, यहाँ यह भी बता दें कि श्री संजीव मिश्रा भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं, संजीव मिश्रा इसके पूर्व में ग्राम खरगपुर के ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं, और अपने क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश स्तर के प्रमुख समाजसेवी के तौर पर पहचान रखते हैं,�

प्राणघातक हमले के भी हो चुकें हैं शिकार-

भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजीव मिश्रा संजय इसके पूर्व में पंचायत चुनाव के दौरान गोलीकाण्ड के शिकार हुए, जिसमें इन्हें नौ गोलियाँ भी लगी, फिर भी इन्होंने हिम्मत जुटाते हुए अपराधियों का सामना किया, स्वास्थ्य सुधार के बाद फिर से राजनीति के माध्यम से समाजसेवा में जुट गए और राज्य स्तर पर अपना स्थान बनाया,�

राज्य सरकार उपलब्ध कराए सुरक्षा व्यवस्था-�

फिलहाल तो पंचायत चुनाव का बिगुल उत्तर प्रदेश में बज चुकी है, किन्तु जनपद प्रतापगढ़ अपराधी बाहुल्य जिला माना जाता है, ऐसे में चुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों को उचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करना प्रशासन का कार्य है, जरूरी तब और हो जाता है, जब किसी प्रत्याशी के उपर कई बार प्राणघातक हमले हो चुकें हों!ऐसे में संजीव मिश्रा संजय के सुरक्षा सम्बन्धित जिम्मेदारी जिला प्रशासन प्रतापगढ़ को लेना होगा,�

अन्य संभावित प्रत्याशियों के होश उड़े-

भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजीव मिश्रा संजय लक्ष्मणपुर विकासखंड से जिला पंचायत सदस्य के दावेदारी करते ही अन्य संभावित प्रत्याशियों के होश उड़ गये हैं, सूत्र बतातें हैं कि कई संभावित प्रत्याशी चुनाव न लड़ने का मन बना लिए हैं, जो संजीव मिश्रा संजय के व्यक्तिगत व सामाजिक व्यवहार को दर्शाता है,�