उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा का अपनी मां के लिऐ चौकीदार की पत्नी से तेल मालिश कराने का विडियो हुआ वायरल

सलोन।चौकीदार की पत्नी से मां के लिये तेल मालिश कराने का दबाव बनाने का वीडियो वायरल होने से एसडीएम दिव्या ओझा एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है।लगातार तहसील कर्मियों की लापरवाही वा अनुशासनहीन कर्मचारियों की क्लास लेने वाली एसडीएम के साथ कुछ लोगो ने षड्यन्त्र रच कर महिला से तेल मालिश कराने का वीडियो वायरल किया है।हालांकि बाद में वही पीडब्लूडी चौकीदार अशोक और उसकी पत्नी अपनी बातों से मुखरते नजर आये।वही एसडीएम ने इस सम्बंध में कहा कि उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही से कुछ लोग उन्हें फर्जी बदनाम करने का प्रयास कर रहे है।ज्ञात हो कि सलोन एसडीएम ने एक सप्ताह के अंदर विभाग में लापरवाही बरत रहे लोगो के विरुद्ध व लकड़ी माफियाओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की थी।जिसके बाद एसडीएम द्दारा अपनी मां के लिये तेल मालिश करने का दबाव बनाने वाल वीडियो वायरल कर दिया गया।मामला कुछ यूं है कि एसडीएम दिव्या ओझा अपनी माँ के साथ सलोन पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में रह रही है।वही लगभग बारह वर्षों से अशोक कुमार अपनी पत्नी के साथ गेस्ट हाउस की चौकीदारी कर रहे है।सोमवार को चौकीदार अशोक कुमार और उसकी पत्नी ने शोसल मीडिया में एक वीडियो जारी किया कि एसडीएम की माँ उनसे तेल मालिश करवाती है।वीडियो वायरल होने के बाद उच्चधिकारियो समेत जिले में हड़कम्प मच गया।वही जब मीडिया कर्मियों ने चौकीदार और उसकी पत्नी से बात की तो उसने वायरल वीडियो को षड्यन्त्र करार देते हुए आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।इस सम्बंध में एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि उनके द्वारा लकड़ी माफियाओ, अवैध खनन और भू माफियाओ सहित तहसील के लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा रही है।कुछ लोगो को उनकी यह कार्यवाही नागवार लगी है।उन्हें षड्यन्त्र के तहत इस तरह के फिजूल वीडियो वायरल कराकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।