अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रा रोड ने दिए, आदेश कर्मचारी संघ के भवन में अवैध रूप से लगाये गए बैनर को हटाने के निर्देश।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रा रोड ने दिए, आदेश

कर्मचारी संघ के भवन में अवैध रूप से लगाये गए बैनर को हटाने के निर्देश।

पेंड्रा । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 249 की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के आदेश दिनाँक 01-03-2021के द्वारा जिलाध्यक्ष छ ग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक-6424 के द्वारा ज्योतिपुर कर्मचारी भवन में अवैध/अनाधिकृत रूप से लगाए गए बैनर को एक सप्ताह के भीतर हटाकर कार्यालय को लिखित में अवगत कराने के निर्देश विश्वास गोवर्धन जिलाध्यक्ष पंजीयन क्रमांक 6424 को दिए गये है। अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही कीजावेगी। वहीं आदेश की प्रति गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के थाना प्रभारी गौरेला, जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 249 को दी गई है।