सात दिवसीय ..."> सात दिवसीय ..."> सात दिवसीय ...">

"अभिव्यक्ति" महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार। सात दिवसीय कार्ययोजना में जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम।

"अभिव्यक्ति" महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार।

सात दिवसीय कार्ययोजना में जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम।


पेंड्रा । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं कानून में उन्हें प्रदत्त अधिकारों पर आधारित राज्य स्तरीय "अभिव्यक्ति" जागरूकता कार्यक्रम 8 मार्च 2021 से 14 मार्च 2021 तक जिलों में संचालित करने के निर्देश प्राप्त होने पर उक्त कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रुप से संचालित किए जाने हेतु गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला के द्वारा महिला सेल प्रभारी, महिला सेल काउंसलर, समर्थ समिति एवं लाइनस क्लब के महिला सदस्यों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त कार्य योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु चर्चा की गई। "अभिव्यक्ति" महिला जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 8 मार्च 2021 को गौरेला स्थित मिश्री देवी कन्या हाई स्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य में जिले की प्रसिद्धि प्राप्त महिला हस्तियों का सम्मान एवं महिला डॉक्टर, पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षिका, खिलाड़ी, स्कूली छात्र छात्राओं के उपस्थिति में किया जाएगा। द्वितीय दिवस दिनांक 9 मार्च 2021 को गौरेला के मंगली बाजार व पेंड्रा के भर्रा पारा में घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, आत्म रक्षार्थ, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी दी जावेगी एवं इसी से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया जावेगा। तृतीय दिवस दिनांक 10 मार्च 2021 को पकरिया हाई स्कूल एवं करंगरा मिडिल स्कूल स्कूल में मानव तस्करी, कैरियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नशा मुक्ति, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनाएं आदि से संबंधित जानकारी दी जावेगी। चतुर्थ दिवस दिनांक 11मार्च 2021 को गौरेला रेलवे स्टेशन एवं पेंड्रा बस स्टैंड में महिला बाल विकास एवं श्रम विभाग के सहयोग से छेड़छाड़, मानव तस्करी, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, लैंगिक उत्पीड़न आदि की जानकारी दी जावेगी। पंचम दिवस 12 मार्च 2021 को टीकर हाई स्कूल एवं स्वयं प्रभा आईटीआई में कैरियर काउंसलिंग, साइबर सुरक्षा, कानून में महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकारों, पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी जावेगी। षष्टम दिवस दिनांक 13 मार्च 2021 को कोटमी सकोला एवं दानी कुंडी बाजार में टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, घरेलू हिंसा की जानकारी दी जाएगी। वहीं सप्तम दिवस दिनांक 14 मार्च 2021 को समापन समारोह के दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष गौरेला से बाइक रैली निकालकर महिला जागरूकता व हेलमेट रैली निकाली जावेगी। कार्यक्रम का समापन समारोह पुलिस नियंत्रण कक्ष गौरेला में होगा।