शुद्ध पेयजल हेतु वाटर एटीएम मशीनों का मावली विधायक ने किया लोकार्पण।

उदयपुर। शहर के निकट बिछड़ी व जिंक स्मेल्टर पंचायत के जिंक स्मेल्टर, हेजलाई, गमेती बस्ती सिंहाड़ा, उदयसागर चौराहा, चंगेड़ी, नोहरा एवं गोवला में शनिवार को हिंदुस्तान जिंक द्वारा टोयम कंपनी के साझे से सामुदायिक शुद्ध पेयजल परियोजना के तहत लगाए गए एटीएम पॉइंट्स का विधायक धर्मनारायण जोशी ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर प्रमुख अनुपमा निधि निदेशक लीलाधर पाटीदार ने भी एटीएम का अवलोकन किया और ग्रामीणों से बातचीत की और बताया कि ग्रामीणों को मामूली अंशदान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

इससे पूर्व अतिथियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दूदा राम डांगी, जिंक स्मेल्टर पंचायत के सरपंच विलुड़ी गमेती, उप सरपंच दुल्हे सिंह देवड़ा, बिछड़ी सरपंच धर्मी बाई गमेती उप सरपंच लोकेश पालीवाल, पूर्व सरपंच लाली बाई गमेती, गणेश लाल मेघवाल, कमल सिंह चुंडावत, बाबूसिंह देवड़ा, टोयम कंपनी के गौरव मेनारिया, सीएसआर अधिकारी शिव भगवान अनु अनमोल सहित गांव के कई ग्रामीण उपस्थित थे।


हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित इस योजना से आसपास के करीब 2000 लोग लाभान्वित होंगे।