प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के भवन में अवैध रूप से बोर्ड लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के भवन में अवैध रूप से बोर्ड लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।

पेंड्रा । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 249 के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जिलाध्यक्ष कमाल खान ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौरेला, पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी गौरेला को ज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय शासकीय कर्मचारी संघ के ज्योतिपुर गौरेला में स्थित कर्मचारी भवन में दूसरे गुट के द्वारा अवैध रूप से हमारे बोर्ड के ऊपर बोर्ड लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने जानकारी दी है कि ग्राम टीकरसानी प.ह.न.23 की खसरा नंबर 8/2 की भूमि 0.15 डिसमिल में से 0.05 डिसमिल भाग कर्मचारी भवन हेतु ज्योतिपुर गौरेला में आबंटित किया गया है। उक्त कर्मचारी संघ के भवन को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 1079 के विकास खंड गौरेला पेंड्रा मरवाही के कर्मचारियों के द्वारा सहयोग राशि देकर बनवाया गया था। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ भोपाल के तत्कालीन प्रांताध्यक्ष नारायण प्रसाद शर्मा के द्वारा 19-02-1988 को कर्मचारी भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया था। दूसरे चरण में मरवाही एवं पेंड्रा में कर्मचारी भवन निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। वहीं मध्यप्रदेश का विभाजन होकर नये राज्य छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ को मान्यता प्रदान कर मूल इकाई होने से पंजीकृत किया गया है। जिसका पंजीयन क्रमांक-249 है। जिसे शासन ने पत्राचार के लिए मान्यता दी है। वहीं न्यायालय नजूल अधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ ने अपने आदेश दिनाँक 05-08-2003 के द्वारा मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के स्थान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का नाम दर्ज करने का आदेश जारी किया था। साथ ही एवं प्रांताध्यक्ष पी आर यादव को चल अचल संपत्ति का अधिकार घोषित कर सूचना छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, रजिस्टार फार्म्स एवं संस्थाएं को भेजी गई है।