वाह रे योगी सरकार इतना बड़ा फर्जीवाड़ा एक महिला की बनादी दो महिला और 2 जिलों की पुलिस ने भी कर दी पुष्टि मथुरा जनपद एवं गौतमबुद्धनगर का मामला

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी के जनसुनवाई पोर्टल ने एक ही महिला की बना दी दो , अलग-अलग दो जिलों की पुलिस ने भी कर दी पुष्टियह है योगी सरकार जहां एक थाने ने महिला को ससुराल में दर्शाया और साथ में 3 बच्चे भी तो दूसरे थाने ने महिला को अपने मायके में अपने मां-बाप के साथ आख्या मैं दर्शाया जनसुनवाई पोर्टल पर दे दी जाती है पीड़ितों को फर्जी आख्या अधिकारियों के खिलाफ नहीं हो पाती कोई भी कार्रवाई मामला उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा का है जहां पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी 2013 में हुई थी लेकिन पत्नी ने लगभग 2 साल बाद बिना उसकी मर्जी के दूसरी शादी तेजसिंह पुत्र भोजराज जेवर खादर थाना जेवर जिला गौतम बुध नगर के साथ करली जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर की थी जहां आंख्या में जेवर थाने ने दर्शाया के महिला पर तीन बच्चे हैं और वह शादी करके अपनी मर्जी से 2015 से ही रह रही है पीड़ित के क्षेत्रीय थाना फरह ने यह आख्या देकर पल्ला झाड़ लिया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है घटनास्थल दूसरे थाने का है जहां पीड़ित की शादी हुई थी क्षेत्र थाना शेरगढ़ जिला मथुरा ने आख्या में दर्शाया की महिला अपनी मर्जी से अपने मायके में ही रह रही है पीड़ित द्वारा लगाए गए सारे आरोप गलत है अब यहां पर किस थाने की आख्या को सही माना जाए थाना जेवर की या थाना शेरगढ़ की
तीन थानों की अलग-अलग आख्या सबसे बड़ा सवाल उत्तर प्रदेश के मुखिया इतने बड़े-बड़े भाषण देते हैं बातें करते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं लेकिन उन्हीं के पोर्टल पर उन्हीं के उत्तर प्रदेश में ऐसी हरकत अब देखना यह होगा क्या पीड़ित को इंसाफ मिलेगा क्या उत्तर प्रदेश के मुखिया ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो लीपापोती में लगे रहते हैं या फिर यूं कहें की यूपी हेल्पलाइन जनसुनवाई पोर्टल सिर्फ एक दिखावा है