स्वयं सहायता समूह को 62 लाख का ऋण वितरित।

उदयपुर । सखी परियोजना के तहत संचालित होने वाले स्वयं सहायता समूह को 62 लाख 43 हजार का ऋण गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर वितरण किया गया । हिंदुस्तान जिंक,मंजरी फाउंडेशन एवं हनुमान वन विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किए जा रहे 13 ग्राम पंचायत के 25 समूह में यह ऋण वितरण किया गया इस दौरान स्वयं सहायता समूह की करीब 60 महिलाओं ने भाग लिया।

हनुमान वन विकास समिति के संस्थापक राजकरण यादव ने अतिथियों का स्वागत किया महिला सशक्तिकरण एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की साकरोदा शाखा ने 13 समूह को 29 लाख 33 हजार देबारी शाखा ने 8 समूह को 22 लाख 30हजार कानपुर शाखा ने चार समूह को 10 लाख 80 हजार का ऋण दिया।

इस अवसर पर मरुधरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल सक्सेना देबारी शाखा प्रबंधक रोहित त्रिपाठी साकरोदा प्रबंधक अनिल जैन कानपुर प्रबंधक केशव दाधिच सुरेंद्र सिंह बालोत अशोक पुरोहित हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर अधिकारी शिव भगवान अनु अनमोल मंजरी फाउंडेशन से शिवओम, एसएन टेलर, प्रभुलाल सालवी, सीएसआर समन्वयक मोतीलाल शर्मा , महेंद्र बारबर , प्रभुलाल , शंकरलाल,पन्नालाल, राकेश एवं सूरज जैन सहित समूह की समुह सखी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन समुह सखी कैलाशी डांगी ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में सीएसआर टीम ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।