केद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी पेट्रोल और डीजल के पर साधी चुप्पी बढ़ते दामों

रिपोर्ट
रोहित तिवारी
सलोन - रायबरेली

सलोन -रायबरेली।सलोन विकास क्षेत्र के अनंतपुर गोपालपुर में पंचायत भवन के लोकर्पण अवसर पर पहुँची केंद्रीय कपड़ा मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा आज उन्होंने चुनाव के दौरान किया गया अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने सभा के सम्बोधन के दौरान जनता से कहा कि मकान निर्माण का काम शुरू होने से पहले भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमेें सलोन विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के लोगों को आमंत्रित करती हूं।और आप लोग आकर अपनी बहन को आशीर्वाद दे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि आज अपने वादे को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। पहले यहां की नुमाइंदगी करने वालों में और उनमें क्या फर्क है इस बात को जनता भी अच्छे से समझ चुकी है।मीडिया से मुखातिब सांसद स्मृति ईरानी ने प्रियंका के कृषि वाले बयान पर तंज कसते हुए हुए कहा कि अमेठी में सम्राट साइकिल की जमीन किसानों की थी।जिसे गांधी परिवार ने स्वयम अपने कब्जे में ले रखा है।कृषि कल्याण की चर्चा करने से पहले कृपा करके श्रीमती वाड्रा और श्री मति गांधी किसानों की जमीन वापस लौटा देगे तो बड़ा अहसान होगा।उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर हमला बोलते हुए कहा कि जिस लोकसभा में वर्षो वर्ष एक खानदान का राज रहा वहा पर तीन सौ सामुदायिक और पँचायत भवनों का ना होना अपने आप मे उस परिवार उस राजनैतिक दल के ऊपर जनता के सम्मुख मैं एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह कर रही हु।हालांकि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते मूल्यों पर केंद्रीय मंत्री खामोश रही।उन्होंने कहा कि सलोन के इतिहास में पहली बार यह सम्भव हुआ है कि सलोन के 71हजार किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा आया है।लगभग 40 हजार गरीब परिवार को पांच लाख रुपये गोल्डन कार्ड से इलाज अब मुफ्त होगा।उन्होंने उज्जवला गैस योजना का जिक्र भी अपनी सभा के दौरान किया।