नागदा/अखिल भारतीय देवी धर्मी चंद्रवंशी बागरी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के पावागढ़ स्थित मां श्री महाकाली मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय

नागदा/अखिल भारतीय देवी धर्मी चंद्रवंशी बागरी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के पावागढ़ स्थित मां श्री महाकाली मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय अधिवेशन 11 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित हुआ राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्य प्रदेश के कई जिलों से समाज जन ने भाग लिया नागदा खाचरोद क्षेत्र से समाज समिति के राष्ट्रीय संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी अंबाराम जी परमार के नेतृत्व में समाज जनों ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया उक्त अधिवेशन में भारत के 18 प्रांतों से आदिम संस्कृति की चंद्रवंशी बागरी वाघरी वागरी वाघेरी बावरिया बावरी पारदी समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए उक्त आयोजन समाज में रूढ़ीवादी परंपराओं को समाप्त कर समाज सुधार समाज उत्थान समाज विकास शिक्षित समाज नशा मुक्त समाज जैसे कई अहम मुद्दों पर राष्ट्रीय वक्ताओं ने संबोधित कर एकजुटता का संकल्प लिया तथा आने वाले राजनीतिक चुनाव में समाज की भूमिका कायम करने का भी निर्णय लिया
राष्ट्रीय अधिवेशन में चंद्रवंशी समाज सुधार समिति के राष्ट्रीय संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी अंबाराम परमार देवी धर्मी बागरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गोपी चंद्रवंशी हैदराबाद आंध्र प्रदेश राष्ट्रीय पारदी समाज के संयोजक बबन गोरामन महाराष्ट्र बावरी समाज के राष्ट्रीय महासचिव दर्शनसिंह चौहान राजस्थान चंद्रवंशी बागरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सिसोदिया मंदसौर चंद्रवंशी बागरी समाज के प्रदेश सदस्य शंभू सिंह सोलंकी सांसद लक्ष्मण भाई पाटनी डीएनडी बावरिया समाज के राष्ट्रीय सदस्य छन्नूराम बावरिया
अमरचंद सोलंकी गुजरात वागरी समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री रुपसिंह जी भरभिडीया एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री अमर सिंह जी परमार पंचौला इन्दौर इत्यादि सहित बड़ी संख्या में समाज के पुरुष युवा एवं महिलाएं उपस्थित हुई
जानकारी बंटू बोडाना ने दीीतीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात में संपन्न