शिक्षा विभाग में अब होगी पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

छ ग व्याख्याता संघ के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री न परीक्षण कर कार्यवाही करने को कहा था जिसका असर शिक्षा विभाग पर हुआ है ।जिससे पदोन्नति की प्रक्रिया अब प्रारंभ होगी इसके लिए संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में प्राचार्य सहित अन्य के सैकड़ों पद पदोन्नति के लिए रिक्त हैं पदोन्नति नहीं होने के कारण अधिकांश ब्याख्याता बिना पदोन्नति प्राप्त किए ही सेवानिवृत्त हो जा रहे हैं इस संबंध में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में मंत्री शिव डहरिया ,मोहम्मद अकबर खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सचिव और संचालक से मुलाकात कर ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था । इस पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया था। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के द्वारा अलग अलग मंच सौपे ज्ञापन का असर हुआ।स्कूल शिक्षा विभाग ने 10 फरवरी को आदेश जारी कर संचालक जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त संचालक सहित शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों को पत्र लिखकर पदोन्नति की कार्यवाही करने को कहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ ब्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा गोवर्धन झा सुरेश अवस्थी जितेंद्र शुक्ला,के के शर्मा, रविशंकर सोनी सहित अन्य ने प्रशन्नता जाहिर की है