युवा नेता रमेश पांडे के सहयोग से मिला जमीन का अधिकार

सवांददाता दिलीप जादवानी:-कुरुद के स्लम बस्तीमें रहने वाले लोगो का बनेगा आबादी पट्टा मिलेगा भू स्वामी अधिकार वार्ड क्रमांक14 के20 परिवार वार्ड02 के06 परिवार व वार्ड01 के04 परिवार का आबादी सर्वे सूची में शामिल करवाया गया है जिसके लिए प्रदेश सचिव विधि विभाग कांग्रेस रमेश पांडेय के साथ जनसमूह राजस्व विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर सर्वे सूची में30 परिवार का आबादी पट्टा दिए जाने की स्वीकृति हुआ l जिसमे राधा बाई देवनारायण हरिचंद भारती साहू केंवरा बाई गोदावरी गंगा बाई गायत्री बाई रेखा बाई लीला बाई तेंजिन मीरा बाई गीता बाई रामबति संतोषी पिलेस्वर प्रकाश अरुण राधिका बाई केजा बाई गनेसिया राजकुमारी मुकेश मदन नाग आदि का आबादी पट्टा में नाम सम्मिलित किया गया है l