ठठिया कंन्नौज मोबाइल की रोशनी में महिला का हुआ प्रसव

मोबाइल की रोशनी में हुआ प्रसव*


ठठिया कंन्नौज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठठिया के कुरियाना गांव में स्थिति,बने सरकारी अस्पताल में ठठिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव होने की शुरुआत मुख्यचिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर शुरू हुई थी,बीते मंगलवार को अराजकतत्वों ने घुसकर बिजली की केविल काट दी । मंगलवार की रात करीव ठठिया कस्वा निबासी विनीश खटिक की पत्नी लता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी । विनीश अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुचे तैनातनर्स सरला देवी ने देखा कि बिजली नही आ रही है । रात में ही प्रसव पीड़ा से तड़प रही पत्नी को बेड पर लिटाकर विनीश और स्टॉप नर्स सरला देवी परिसर में ही रखे ट्रांसफार्मर के पास पहुची तो देखा कि बिजली की कटी केविल जमीन में पड़ी थी । परेशान स्टॉप नर्स ने किसी तरह अपने मोबाइल की रोशनी से प्रसव करवाया गलिमत रही जच्चा बच्चा शकुसल बुधबार सुबह अपने घर चले गए ।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नही है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।